अलवर / बहरोड़ की हवालात से गैंगस्टर पपला को भगाने वाले 6 नामजद बदमाशों पर 50-50 हजार रूपए का ईनाम घोषित

विष्णु शर्मा/ जयपुर. प्रदेश के अलवर के बहरोड़ थाने की हवालात से अंधाधुंध फायरिंग कर गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को भगाने में मदद करने वाले छह बदमाशों पर 50-50 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है। इस संबंध में एटीएस एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल ने बुधवार को आदेश जारी किए।


जिसमें एडीजी ने बताया कि वारदात के बाद अनुसंधान व मुखबिरों की सूचना के आधार पर छह बदमाशों को नामजद किया है। इस वारदात के बाद बहरोड़ थाना, जिला भिवाड़ी में मुकदमा संख्या 741/19 में धारा 147, 148, 149, 332, 353, 307, 224, 225, 450 आईपीसी तथा 4 पीडीपीपी एक्ट एवं 7/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।


फरार चल रहे ये सभी छह बदमाश हरियाणा के रहने वाले है। इनमें पांच बदमाश महेंद्रगढ़ जिले के गांव खैरोली के है। जिन्होंने पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने की हवालात से भगाने में अहम रोल निभाया था।


ये छह नामजद बदमाश है: जिन पर ईनाम घोषित किया गया है।
पहला आरोपी आकाश यादव  (24) निवासी आदर्श नगर, वार्ड नंबर 27, पुराना पावर हाउस के सामने, रेवाड़ी हरियाणा
आरोपी धर्मवीर गुर्जर (27) निवासी खैरोली, थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा
आरोपी अशोक उर्फ मेजर गुर्जर (27) निवासी खैरोली, महेंद्रगढ़, हरियाणा
आरोपी दीक्षांत गुर्जर निवासी गांव खैराली, बैरावास, थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा
आरोपी दिनेश कुमार गुर्जर निवासी खैराली, बैरावास, थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा
और सोमदत्त गुर्जर निवासी गांव खैराली, बैरावास, थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा


गुप्ता रखा जाएगा सूचना देने वाले मुखबिर का नाम


एडीजी पालीवाल ने बताया कि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी। लेकिन कामयाबी नहीं मिली है। इन्हें बंदी बनाने, बंदी करवाने, पकड़ने के लिए सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रत्येक अभियुक्त के लिए 50-50 हजार रूपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। इस संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।


इस तरह 6 मई की सुबह 8 बजे दिनदहाड़े हुई थी वारदात


गौरतलब है कि पिछली गुरूवार को देर रात बहरोड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार हरियाणा के मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाश पपला गुर्जर को संदिग्ध गतिविधियों के चलते धरदबोचा था। उसकी गाड़ी में करीब 32 लाख रूपए की नकद राशि बरामद की थी। लेकिन पुलिस ने रुपयों के लालच में मोलभाव शुरु कर दिया।


रातभर रूपयों के लिए चलता रहा मोलभाव, सुबह थाने पर हमला


रातभर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। यही नहीं, पुलिस, गैंगस्टर पपला का सही नाम व पता भी नहीं उगलवा सकी। इसके पहले पपला की गैंग के बदमाश शुक्रवार सुबह, 6 सितंबर को बहरोड़ थाने में अंधाधुंध फायरिंग कर हवालात तोड़कर भगाकर ले गए। इसके बाद अभी तक गैंगस्टर पपला गुर्जर व उसके साथियों का पता नहीं चला है। 


थानाप्रभारी सहित दो कांस्टेबल निलंबित, दो हैडकांस्टेबल बर्खास्त


मामले में पपला का सहयोग करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, वारदात में लापरवाही बरतने वाले बहरोड़ थानाप्रभारी सुगन सिंह राठौड़ व दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया। थाने के दो हैडकांस्टेबलों को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया। वहीं, शेष थाने के स्टॉफ को लाइन हाजिर कर दिया। 


जबकि, सीओ बहरोड़ रामचंद्र चौधरी को एपीओ कर दिया। इसी केस में हिस्ट्रीशीटर विनोद स्वामी की निजी कार का उपयोग करने का मामला सामने आने पर पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर आरपीएस व सीओ बहरोड़ रह चुके जनेश तंवर को भी निलंबित कर दिया। वे फिलहाल भरतपुर में कामां सीओ है।